Last modified on 4 जुलाई 2009, at 02:24

जीवन के रंग / किरण मल्होत्रा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:24, 4 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=किरण मल्होत्रा }} <poem> जीवन के रंग भी कोई समझ पाया ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जीवन के
रंग भी
कोई समझ पाया है
बहते पानी को
कोई रोक पाया है

आज गम है
तो कल खुशी
आज दोस्त है
तो कल अजनबी

जितनी जल्दी
दिन नहीं ढलता है
उतनी जल्दी
चेहरे बदल जाते है

जो आज
तुम्हारा है
कल किसी
और का
हो जाता है

सब कुछ
मिट जाता है
चंद यादें
रह जाती हैं

जो सिर्फ़
तुम्हारी होती है
सिर्फ तुम्हारी