भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अर्धसत्य-2 / दिलीप चित्रे
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:03, 13 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिलीप चित्रे |संग्रह= }} <Poem> रक्त में फूटती है कों...)
रक्त में फूटती है कोंपल
तभी शुरुआत होती है पतझर की
कोई भी पेड़
अलग नहीं होता जंगल से
और दो पेड़ों के बीच
जो है वही कहलाता है जंगल
गवाह था मैं
तुम सब लोगों के पापों का
और मैं ही था
तुम्हारे पापों का साझीदार
तुम्हारे तमाम अपराहों का
फ़रियादी भी मैं था
और मैं ही था न्यायाधीश
अब कर दो खड़ा मुझे
कटघरे में
भुगतने दो
अपना अलगाव
रक्त में फूट रही है कोंपल
और हो गई है शुरूआत पतझर की।
अनुवाद : चन्द्रकांत देवताले