भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुलहजूई ने गुनहगार मुझे ठहराया / यगाना चंगेज़ी
Kavita Kosh से
चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:08, 15 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: सुलहजूई ने गुनहगार मुझे ठहराया। जुर्म साबित जो किया चाहो तो मुश...)
सुलहजूई ने गुनहगार मुझे ठहराया।
जुर्म साबित जो किया चाहो तो मुश्किल हो जाय़।।
नाख़ुदा को नहीं अब तक तहे-दरिया की ख़बर।
डूबकर देखे तो बेगानये-साहिल हो जाय़॥
एक ही सजदा क्या दूसरे का होश कुजा।
ऐसे सजदे का यह अंजाम कि बातिल हो जाय॥