भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वे तेरे, जीने की किस जी से... / आसी ग़ाज़ीपुरी

Kavita Kosh से
चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:29, 19 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: वे तेरे, जीने की किस जी से तमन्ना करते? मर न जाते जो शबे-हिज्र तो हम ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे तेरे, जीने की किस जी से तमन्ना करते?

मर न जाते जो शबे-हिज्र तो हम क्या करते?


तूने दावाए-ख़ुदाई न किया खूब किया।

ऐ सनम! हम तेरे दीदार को तरसा करते॥


दिले-बीमार से दावा है मसीहाई का।

चश्मे-बीमार को अपने नहीं अच्छा करते॥


भला किस दिल से हम इनकारे-दर्दे-इश्क़ करें।

नहीं कुछ है तो क्यों रह-रहके दिल पर हाथ धरते?