भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नृपति उदास है / अरविन्द श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:35, 20 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द श्रीवास्तव |संग्रह= }} <Poem> नृपति उदास है ...)
नृपति उदास है
उसकी बेटी ने
आज कोई कत्ल नहीं किया
रक्त से आचमन
ड्राइंग कक्ष में
चांद-सितारों को कैद नहीं किया
वाद्य यंत्रों की धुनाई,
मौसमों को
पिंजरे में बंद नहीं किया
विरासती फौजों का
‘आनर‘ नहीं लिया
खलबली है नृपतंत्र में
कल बेटी
कामगारों की बस्ती क्यों गई
नहीं आ रही
भुने हुए काजू की खुश्बू
आज उसके
गू से !