भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लाठी के लिए कविता / हो ची मिन्ह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:05, 24 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हो ची मिन्ह |संग्रह= }} <poem> रही तनी और अनम्य जब तक रह...)
रही तनी और अनम्य
जब तक रही मेरे साथ
लिए हाथों में हाथ
कितने मौसम
कुहरे भरे और तूफ़ानी
बिताए हमने साथ-साथ
भुगतेगा उचक्का वह
जिसने किया हमें अलग
सालेगी बरसों बरस
टीस यह लासानी