भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ न कुछ तो उस बशर में हौसला है / प्राण शर्मा

Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:11, 4 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्राण शर्मा }} Category:ग़ज़ल <poem> कौन नंगा खुद को करना...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कौन नंगा खुद को करना चाहता है
किसने अपने बारे में सच-सच कहा है
 
जिसने अपने बारे में कुछ भी कहा है
कुछ न कुछ तो उस बशर में हौसला है
 
सोचता हूँ मैं हमेशा, आदमी क्यों
आदमी के सामने झुककर खडा है
 
क्यों न मैं नित ही करूँ तारीफ़ उसकी
इल्म में वो आदमी मुझसे बड़ा है
 
सोचता हूँ कल भी क्या उतना बहेगा
खून जितना दुनिया में अब तक बहा है
 
दूसरे के मन में कोई बात क्या है
हर कोई ये जानना क्यों चाहता है
 
रख नहीं पाया कभी खुश जिंदगी को
मुझको इसका “प्राण” पछतावा रहा है