भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वे सब के सब अंतर्यामी / प्रेम भारद्वाज

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:03, 5 अगस्त 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे सब के सब अन्तर्यामी
हम ठहरे मूरख खल कामी

आँच न आए गुरूजनों पर
चेलों की तो क्या बदनामी

कितना फिर से बन कर साधू
मन भीतर से चोर हरामी

धरती पर चलने वालों की
कहाँ सुनेंगे ये नभगामी

समय पड़े तो घर-घर बहनें
भौजी,मौसी,चाची मामी

ऐश करा देगा सबकी है
मुजरिम हवालत में नामी

सब्र सादगी काम न आएं
मिले प्रेम से जब नाकामी