भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ नहीं कहते / दिविक रमेश
Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:54, 5 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिविक रमेश }} <poem> मैंने कहा मज़ाक बन गया है देश। उ...)
मैंने कहा
मज़ाक बन गया है देश।
उसने कहा
तो तैयार हो जाओ
जेल के लिए
मैंने कहा
मज़ाक बना दिया गया है संविधान
उसने कहा
तो तैयार हो जाओ
अदालती धूल चाटने को
मैंने कहा
मखौल होकर रह गए
राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, मंत्री .....................
उसने कहा
तो तैयार हो जाओ
फाँसी के लिए
मैंने कहा
कौन डरता है
उसने कहा .....
कहा .....
कहा ......
दरअसल
उसने कुछ नहीं कहा।