Last modified on 6 अगस्त 2009, at 19:20

ओ मेरी मंजरी / बुद्धिनाथ मिश्र

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:20, 6 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बुद्धिनाथ मिश्र |संग्रह=शिखरिणी / बुद्धिनाथ मि...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे कंधे पर सिर रखकर
तुम सो जाओ
ओ मेरी मंजरी आम की।

मैं तुममें खो जाऊं
तुम मुझमें खो जाओ
मेरी मंजरी आम की।

ये पावों के छाले
बतलाते हैं, तुमने
मेरी खातिर कितनी
पथ की व्यथा सही है

पीर तुम्हारी हर लूँ
यह चाहता बहुत हूँ
किंतु कंठ से मुखरित
होते शब्द नहीं हैं

मेरी शीतल चंदन वाणी
तुम हो जाओ
ओ मेरी मंजरी आम की।

वह भी कैसा सम्मोहन था
खिंचकर जिससे
आये हम उस जगह
जहां दूसरा नहीं है।

यह भी क्रूर असंगति
जीनी पड़ी हमी को
घर अपना है, पर अपना
आसरा नहीं है


बीज बहारों के पतझर में
तुम बो जाओ
औ मेरी मंजरी आम की।


मेरे कंधे पर सिर रखकर
तुम सो जाओ
ओ मेरी मंजरी आम की