भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काम पियासिन / बाद्लेयर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:24, 19 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाद्लेयर }} <poem> घनी साँवली, निशि-सी काली नारि अजू...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


घनी साँवली, निशि-सी काली नारि अजूबी,
अभिमंत्रित-सी ओझाओं के मंत्रों निकली,
किस गुरु जादूगर के हाथों की चितपुतली-
गंध सिगार के बसी कि ज्यों लोबानो डूबी;
सर्वोत्तम शराब किंवा अफ़ीम की घनी खुमारी
इनसे बढ़कर अधर सुधा पर प्यार रीझता,
मत्त कामनाओं का मानो ज्वार झूमता-
छकता जी भर सुमुखि तुम्हारी दीठि दुआरी;

घन कजरारी इन आँखों का महका मदरस
इतना नहीं उलीचो डाकिन मेरी, बस-बस,
मैं अनथक न पिशाच कि तुमको रहूँ लपेटे;
मैं न वासना-प्रेत कि काम-कामना चंडी
पस्त-लस्त कर पाऊँ तुम्हें करारी रण्डी-
शैयासुख बन नर्क न मेरी कर ही दे टें !



अंग्रेज़ी से अनुवाद : रामबहादुर सिंह 'मुक्त'