भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झील के जज़ीरे लिख / शीन काफ़ निज़ाम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:41, 22 अगस्त 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झील के जज़ीरे लिख
हैं सभी अकेले लिख

कुरबतों के क़िस्से लिख
रेत-रेत चेहरे लिख

पानियों के सीनों पर
ख्वाब के ख़ज़ीने लिख

मोसिमों के मातम में
क़स्द के क़सीदे लिख

आईने के आँगन में
दफ़्न है दफ़ीने लिख

बादलों की बोली में
फूल हैं फ़रिश्ते लिख

धूप और उजालों को
आँख और अंधेरे लिख

शाम की सलीबों पर
सोचते सवेरे लिख

धूल-धूल धरती पर
घर के नाम घेरे लिख