भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वृक्ष. / केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:02, 22 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=अलगाव / केशव }} {{KKCatKavita}} <poem>तुम मेरी खिड़...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम मेरी खिड़की पर
झुके हुए
मौन भिक्षु
खड़े हो मेरे जन्म काल से
तुम्हारी टहनियाँ एक दिन
अकस्मात खिड़की फलाँग
हरी हुईं
मेरे अंदर आकर
फलते गये तुम
जड़ें होती गईं गहरी
तब मैं तुम्हें छोड़ चला गया
एक दिन
पर मेरे साथ-साथ रहे तुम

और आज एक अरसे बाद
लौटा हूँ जब
तो देखता हूँ
मेरी खिड़की झाँकती
एक अंतरंग सचरी वह डाल
काट डाली है किसी ने
और तुम आहत दृष्टि से
टोह रहे हो
कमरे का मौन
जो होता था मुखर कभी
तुम्हारे संग
जहाँ सौंपा था मुझे अपना
क्षण-क्षण में उगना तुमने

पर दरिया पर बाँध नहीं बँधता कभी
कटी हुई डाल
फिर-फिर उग आती है
अपने अंदर से ही