भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्योंकर यहाँ तुम्हारी तबीयत बहल गई / सफ़ी लखनवी

Kavita Kosh से
चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:26, 23 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सफ़ी लखनवी }} <poem> क्योंकर यहाँ तुम्हारी तबीयत बह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज



क्योंकर यहाँ तुम्हारी तबीयत बहल गई।
इतनी ही ज़िंदगी हमें ऐ खिज़्र! खल गई॥

जब एक रोज़ जान का जाना ज़रूर है।
फिर फ़र्क क्या वह आज गई, ख्वाह कल गई॥

जब दम निकल गया ख़लिशे-ग़म भी मिट गई।
दिल में चुभी थी फाँस जो दिल से निकल गई॥