भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाँदनी को रुसूल कहता हूँ / साग़र सिद्दीकी

Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:05, 27 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साग़र सिद्दीकी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> चाँदनी को रुस...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाँदनी को रुसूल कहता हूँ
बात को बाउसूल कहता हूँ

जगमगाते हुए सितारों को
तेरे पैरों की धूल कहता हूँ

जो चमन की हयात को डस ले
उस कली को बबूल कहता हूँ

इत्तेफ़ाक़न तुम्हारे मिलने को
ज़िन्दगी का हुसूल कहता हूँ

आप की साँवली सी सूरत को
ज़ौक़-ए-यज़्दाँ की भूल कहता हूँ

जब मयस्सर हो साग़र-ओ-मीना
बर्क़पारों को फूल कहता हूँ