भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो बुलायें तो क्या तमाशा हो / साग़र सिद्दीकी
Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:20, 27 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साग़र सिद्दीकी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> वो बुलायें तो ...)
वो बुलायें तो क्या तमाशा हो
हम न जायें तो क्या तमाशा हो
ये किनारों से खेलने वाले
डूब जायें तो क्या तमाशा हो
बन्दापरवर जो हम पे गुज़री है
हम बतायें तो क्या तमाशा हो
आज हम भी तेरी वफ़ाओं पर
मुस्कुरायें तो क्या तमाशा हो
तेरी सूरत जो इत्तेफ़ाक़ से हम
भूल जायें तो क्या तमाशा हो
वक़्त की चन्द स'अतें 'साग़र'
लौट आयें तो क्या तमाशा हो