भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
औघड़ की काली कमली ओढ़ / अमित कल्ला
Kavita Kosh से
डा० जगदीश व्योम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:50, 8 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमित कल्ला }} <poem> किसी औघड़ की काली कमली ओढ़ अपन...)
किसी
औघड़ की
काली कमली ओढ़
अपनी ही देह में
अंतरध्यान हो
पल- पल
कैसा सहारा देती है
मौन
के उस
सुरमई
संतुलन को
करवट - करवट ।