भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वसंतागमन / शशि पाधा

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:42, 18 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशि पाधा }} <poem> मैंने उसको दूर क्षितिज से धीरे-धीर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने उसको दूर क्षितिज से
धीरे-धीरे आते देखा।

नदिया के दर्पण में मुखड़ा
देखे और शृंगार करे
झरनों की पैंजनियाँ बाँधे
रवि किरणों से माँग भरे

मैंने उसको दिशा दिशा में
स्वर्णिम आभा भरते देखा।

कभी वो ओढ़े हरित चुनरिया
कभी वो पहने पुष्पित माल
कभी वो झाँके किसलय दल से
कभी सजाए केसर भाल

मैंने उसको बड़े चाव से
पंखुड़ियों से सजते देखा।

पुलकित हों वे धरती के कण
जहाँ-जहाँ वो पाँव धरे
कुहुक-कुहुक कर कोकिल उसका
गीतों से आह्वान करे

मैंने उसको गोद धरा की
उपहारों से भरते देखा।

पीत सुनहरी लाल गुलाबी
पुष्पों की वो पहने चोली
मलयानिल मकरंद बिखेरे
मँडराई भँवरों की टोली

डाल-डाल से पात-पात से
मैंने उसको हँसते देखा।