Last modified on 19 सितम्बर 2009, at 01:36

समय की चादर / रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:36, 19 सितम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अभी समय की चादर को बिछाया है
दिन के तकिए को सिरहाने रखा है
जि़ंदगी का बहुत सा अधबुना हिस्सा यों ही पड़ा है

शहर में किस को मालूम है
अधबुनी जि़ंदगी कितनी कीमत मांगती है
कोई नहीं बताता प्यार के धागों का पता

अपने शहर को प्यार की खुमारी से देखते हुए
एक अजनबी की मुस्कान में मिलते हैं प्यार के धागे
जि़ंदगी ने अपनी मुस्कान को पूरा कर लिया है

आज दिन के तिकए पर सिर रख कर
जि़ंदगी समय के चादर पर सो रही है