भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे दिल की राख कुरेद मत / बशीर बद्र
Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:22, 9 अक्टूबर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बशीर बद्र |संग्रह=उजाले अपनी यादों के / बशीर बद्...)
मेरे दिल की राख कुरेद मत इसे मुस्करा के हवा न दे
ये चराग़ फिर भी चराग़ है कहीं तेरा हाथ जला न दे
मैं उदासियाँ न सजा सकूँ कभी ज़िस्म ए जाँ के मज़ार पर
न दीये जलें मिरी आँख में मुझे इतनी सख्त सज़ा न दे
नए दौर के नए ख़्वाब हैं नए मौसमों के गुलाब हैं
ये मुहब्बतों के चराग़ हैं इन्हें नफ़रतों की हवा न दे
ज़रा देख चाँद की पत्तियों ने बिखर बिखर के तमाम शब
तिरा नाम लिखा है रेत पर कोई लहर आ के मिटा न दे
यहाँ लोग रहते हैं रात दिन किसी मस्लहत की नक़ाब में
ये तेरी निगाह की सादगी कहीं दिन के राज़ बता न दे
मेरे साथ चलने के शौक़ में बड़ी धूप सर पर उठाएगा
तिरा नाक नक्शा है मोम का कहीं ग़म की आग घुला न दे