भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिन्स-ए-गिराँ थी ख़ूबी-ए-क़िस्मत नहीं मिली / शाहिद माहुली

Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:20, 11 अक्टूबर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बशीर बद्र |संग्रह= शहर ख़ामोश है / शाहिद माहुली }} <…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिन्स-ए-गिराँ थी ख़ूबी-ए-क़िस्मत नहीं मिली
बिकने को हम भी आये थे क़ीमत नहीं मिली

हंगाम-ए-रोज़ व शब के मशगिल थे और भी
कुछ कारोबार-ए-जीस्त से फुर्सत नहीं मिली
 
कुछ दूर हम भी साथ चले थे कि यूँ हुआ
कुछ मसअलों पे उनसे तबियत नहीं मिली

इक आंच थी जिससे सुलगता रहा वजूद
शोला सा जाग उट्ठे वो शिद्दत नहीं मिली

वो बेहिसी थी खुश्क हुआ सब्ज़ा ए उम्मीद
बरसे जो सुबह व शाम वो चाहत नहीं मिली

ख़्वाहिश थी जुस्तजू भी थी दीवानगी न थी
सहरानवर्द बनके भी वहशत नहीं मिली

वह रोशनी थी साए भी तहलील हो गए
आईनाघर में अपनी भी सूरत नहीं मिली