भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अकथ / प्रेमरंजन अनिमेष

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:48, 22 अक्टूबर 2009 का अवतरण ("अकथ / प्रेमरंजन अनिमेष" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम तो कवि हो
लिख लोगे कविताएँ
अपना दुख लोग देखेंगे तुम्हारे दुख में

तुम गायक ठहरे
गा दोगे सबके आगे
तुम्हारे स्वर के संग भीगेंगी दूसरी भी आँखें

तुम चितेरे
अपनी लकीरों से दिखा दोगे वह भी कोना
जहाँ तक जाती नहीं धूप जो कभी नहीं दिखता

पर मैं करूँ क्या
जिसे दिल मिला बस एक सीधा-सादा
और इतना गुबार

जिसे खोने का उतना ही गहरा अहसास
मगर जाहिर करने का कोई हुनर नहीं पास।