भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हफ़्ता / हरजेन्द्र चौधरी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:28, 24 अक्टूबर 2009 का अवतरण ("हफ़्ता / हरजेन्द्र चौधरी" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
पहला पहले ही भरा बैठा था सुस्ती से
उसने दूसरे को हुक़्म दिया
दूसरे ने टाल दिया तीसरे पर
तीसरे ने चाहा चौथे को दुखी करना
चौथा अकड़ा- मैं ही क्यों
पाँचवे पर छोड़कर निकल गया चाय पीने
पाँचवा जल्दी जाने के चक्कर में था
अँगूठा दिखा गया काम को
यूँ पूरे हुए पाँच सरकारी दिन
देश को उंगल करते हुए
केवल निजी काम निकाले लोगों ने
हफ़्ते के सातों दिन...
रचनाकाल : 1999, नई दिल्ली