भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कब / सियाराम शरण गुप्त

Kavita Kosh से
Rajeevnhpc102 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:29, 30 अक्टूबर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सियाराम शरण गुप्त |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}}<poem>प्रियतम क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रियतम कब आवेंगे,--कब?
कुछ भी देर हुई तो मेरे
सुमन सूख जावेंगे सब।

सखि, तब ये तूने किस बल पर
चुन रक्खे प्रसून अंचल भर,
नहीं ठहर सकते जो पल भर?

शीघ्र सूख जाने वाले थे
सुमन सूख जावेंगे जब,
प्रियतम तब आवेंगे,--तब!
प्रियतम कब आवेंगे,--कब?
कुछ भी देर हुई तो मेरे
दीनक सो जावेंगे सब!

सखि, सब सजग स्नेह से खाली,
दीपावलि किसलिए उजाली,
रहे न क्षण भर जिसकी लाली?

सत्वर सो जाने वाले थे
दीपक सो जावेंगे जब,
प्रियतम तब आवेंगे,--तब!