भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घोषणा / अजित कुमार

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:05, 1 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने किसे ध्यान में रखकर
ये कविताएँ लिखीं
--पूछते हैं सब ।
क्या
तू
बता
सकेगी ?
नहीं जानती ।
ले,
मैं
ही
घोषित
करता
हूँ ।
कुछ कविताओं में तो
तू है,
कुछ में तू,
जो शेष बचीं,
उनमें से प्राय:सबमें
तू है ।
अन्तिम एक रही जो,
उसमें ?
वह तो अभी अधूरी ही है,
पर उसमें
तेरी छाया
सबसे गहरी है
ओ, मेरे जीवन की एक अकेली, आदिम,
अन्तिम कविता ।