भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस ज़ख्मी प्यासे को इस तरह पिला देना / बशीर बद्र

Kavita Kosh से
अजय यादव (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:52, 11 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बशीर बद्र |संग्रह=उजाले अपनी यादों के / बशीर बद्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस ज़ख़्मी प्यासे को इस तरह पिला देना
पानी से भरा शीशा पत्थर पे गिरा देना

इन पत्तों ने गर्मी भर साये में हमें रक्खा
अब टूट के गिरते हैं बेहतर है जला देना

छोटे क़दो-क़ामत पर मुमकिन है हँसे जंगल
एक पेड़ बहुत लम्बा है उसको गिरा देना

मुमकिन है कि इस तरह वहशत में कमी आये
इन सोये दरख़्तों में तुम आग लगा देना

अब दूसरों की ख़ुशियाँ चुभने लगीं आँखों में
ये बल्ब बहुत रोशन है इस को बुझा देना

बारीक कफ़न पहने तुम छत पे चली आओ
जब भीड़ सी लग जाये ये परदा उठा देना

वो जैसे ही दाख़िल हो सीने से मिरे लग कर
तुम कोट के कालर पर एक फूल लगा देना

इस बदमज़ा चाये में सब ज़ायके पायेंगे
इक सोने के चमचे को हर कप में चला देना

(१९७०)