भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पतझड़ का जब मौसम बीता / संकल्प शर्मा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:25, 23 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संकल्प शर्मा |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <poem> पतझड़ का जब मौसम …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पतझड़ का जब मौसम बीता
तुमको याद किया मैंने,
दिन गज़रा जब रीता-रीता,
तुमको याद किया मैंने।

जब दिल पर दस्तक होती थी,
ऐसा लगता था तुम आए,
फिर दिल को समझा देते थे,
धुंधली सी यादों के साए।

तन्हाई से जब की बातें,
तुमको याद किया मैंने,
और कटी जब तनहा रातें,
तुमको याद किया मैंने।

और कहें अब कैसे तुमसे,
अपने पागल दिल की हालत।
जिसने इसको कभी न समझा,
बस उसकी करता है चाहत।

जब दिल के अन्दर कुछ टूटा,
तुमको याद किया मैंने।
अपनों से जब अपना छूटा ,
तुमको याद किया मैंने।

आने वाला हर एक मौसम,
जाने वाला हर एक मौसम,
जाने क्या लेकर आएगा,
देकर जाएगा कितने ग़म।

फूलों को जब देखा गुमसुम,
तुमको याद किया मैंने।
याद आए मुझको हर लम्हा तुम,
तुमको याद किया मैंने।