भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इन्दु से / नरेन्द्र शर्मा
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:44, 30 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र शर्मा |संग्रह=मिट्टी और फूल / नरेन्द्र …)
मेरे हृदय!
रख दिया नभ शून्य में किसने तुम्हें,
मेरे हृदय!
इन्दु कहलाते,
सुधा से विश्व नहलाते,
पर न पहचाना तुम्हें जग ने अभी,
मेरे हृदय!
कौन ज्वाला है,
हृदय में जिसे पाला है?
कौन विष पीकर सुधा-सीकर किया,
मेरे हृदय!
जलोगे कब तक?
कहा क्या? स्नेह है जब तक!
रात कितनी और हृ--सोचा कभी,
मेरे हृदय!
बहुत कुछ भोगा,
कभी तो अन्त भी होगा!
यान प्राण; उसाँस-मृग वाहन बने,
मेरे हृदय!
रख दिया नभ शून्य में किसने तुम्हें,
मेरे हृदय!