भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे साथी / नरेन्द्र शर्मा

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:45, 3 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र शर्मा |संग्रह=मिट्टी और फूल / नरेन्द्र …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

औरों से तो अच्छे ही हैं;
पर उतने अच्छे नहीं, आह, (जितने अच्छे मैं समझा था) मेरे साथी!
छाँटो तुम कितना ही चुन चुन, हैं सब में बहुतेरे औगुन!
पर क्या यह दोषी स्वार्थ नहीं
जो भाता मुझे यथार्थ नहीं
जीवन की सच्ची भूख नहीं, दिखता मुझको दाने में घुन!
काहिल को चुभते हैं गद्दे, सौ बार रुई लो चाहे धुन!
या मेरा आहत अहंकार
खिझिया जाता जो बार बार
जब अपने निष्फल सपनों को आख़िर उघेड़ता हूँ बुन बुन?
छाँटो तुम कितना ही चुन चुन, हैं सब में बहुतेरे औगुन!

हाँ, ये उतने अच्छे न सही, जितने अच्छे मैं समझे था;
औरों से--हाँ, अच्छे अच्छों से--अच्छे हैं मेरे साथी!