भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुक्त धारा / नरेन्द्र शर्मा

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:46, 7 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र शर्मा |संग्रह=मिट्टी और फूल / नरेन्द्र …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छोड़ मेरी हृदय-कारा, बह चली यह मुक्त धारा!
दौड़ता पीछे किनारा, बह चली यह मुक्त धारा!

मैं स्वयं पथ रोक हारा, रोक हारा लोभ सारा;
दिशायें हँस हँस बुलातीं, बुलाती नभ बीच तारा;

किन्तु पीछे छोड़ सब को, बह चली यह मुक्त धारा!
छोड़ मेरी हृदय-कारा, बह चली यह मुक्त धारा!

ध्येय अब तो और ही कुछ, गेय अब तो और ही कुछ,
मत बुलाओ पास कोई, प्रेय अब तो और ही कुछ!

अंक में भरने अवनि-नभ बढ़ी मेरी मुक्त धारा!
छोड़ मेरी हृदय-कारा, बह चली यह मुक्त धारा!

हृदय भी संकीर्ण-सा था, विश्व जर्जर जीर्ण-सा था,
दृगों की खिलवाड़ वाला व्योम, अंचल शीर्ण-सा था!

दृष्टि बदली, विश्व बदला, और चल दी मुक्त धारा!
छोड़ मेरी हृदय-कारा, बह चली यह मुक्त धारा!

यह न रोके से रुकेगी, जिधर चाहेगी झुकेगी,
घाव-से भरते अभावों में न भीषण दब फुकेगी,

एक घर-बाहर करेगी, बहेगी यह मुक्त धारा!
छोड़ मेरी हृदय-कारा, बह चली यह मुक्त धारा!