Last modified on 9 दिसम्बर 2009, at 02:25

बाजी लगी प्रेम की-1 / दिनेश कुमार शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:25, 9 दिसम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जहाँ है आदि-अन्त
वहीं है आवागमन- जीवन में जैसे
अनन्त में होता है केवल प्रवेश
होता ही नहीं कोई निकास
पार पाया नहीं जा सकता जैसे प्रेम में

प्रेम की भी
एक वैतरणी होती है
जिसका दूसरा तट नहीं होता