भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तरु के छोटे-से हे किसलय / रामकुमार वर्मा
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:53, 9 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार वर्मा |संग्रह=चित्ररेखा / रामकुमार वर…)
तरु के छोटे-से हे किसलय!
तरु-उर में ही रहो छिपे,
इच्छा के रूप रहो छविमय॥
जग कितना भीषण है इसमें,
घृणा, वेदना, भीषण भय,
जीवन क्या है? पीड़ा का--
संघर्ष और दुख का अभिनय॥
एक उमंग रहो, पृथ्वी की--
सृजन शक्ति के मधु संचय!
आज प्रकृति का सब रहस्य
तुमको देगा अपना परिचय॥
तरु के छोटे-से हे किसलय!