Last modified on 16 दिसम्बर 2009, at 07:08

नहीं चाहती / चंद्र रेखा ढडवाल

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:08, 16 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चंद्र रेखा ढडवाल |संग्रह=औरत / चंद्र रेखा ढडवाल }}…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


वह नहीं चाहती
कि खुले एक भी बटन
पति की कमीज़ का
और दिख जाए
वह घना स्याह बीहड़
जिसमें ख़ूँखार जानवरों के
भयानक करतब हैं
चाहती है कि ढका रहे
दबा रहे
निभता रहे यूँ ही
सब अच्छे से
यहीं से उसके पालतू होने की
शुरुआत होती है
क्या पता
चारा हो जाने की भी.