भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

या तू चांद लेकर आ / गगन गिल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:59, 27 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गगन गिल |संग्रह=थपक थपक दिल थपक थपक / गगन गिल }} {{KKCatKa…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

या तू चाँद लेकर आ
या तू चाँद लेकर जा

या तू कंठ में रख प्यास
या तू कंठ में रख गीत

या इस शूल को निकाल
या फिर औरों को मत छील

या रख पंख में उड़ान
या अपनी चाबी अपने प्यास

या तू बन जा खोया रस्ता
या तू बन जा सरपट घोड़ा

या तू देख उसकी बाट
या तू रेतघड़ी देख

या तू तीर अपने गिन
या तू ऋतुएँ गिननी सीख

या तू पत्थर हो के जी
या तू ठोकर खा उठ बैठ

कभी बाणगंगा पास
कभी बाण मुख के बीच