Last modified on 29 दिसम्बर 2009, at 22:00

काम सब ठप है कारख़ानों में / विनोद तिवारी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:00, 29 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद तिवारी |संग्रह=दर्द बस्ती का / विनोद तिवार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


काम सब ठप है कारख़ानों में
लोग उलझे हैं संविधानों में

ताम्रपत्रों पे हक़ है उनका भी
जो कहीं दब गए खदानों में

आप भी आग तो उगलते हैं
हाँ मगर मंच पर बयानों में

धूप कैसी है आप क्या जानें
आप बैठे हैं सायबानों में

सब तो अंधे हैं कौन हो सरदार
बात ज़ेरे-बहस है कानों में