भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पेड़ / यह जो हरा है / प्रयाग शुक्ल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:25, 1 जनवरी 2010 का अवतरण (पेड़ / प्रयाग शुक्ल का नाम बदलकर पेड़ / यह जो हरा है / प्रयाग शुक्ल कर दिया गया है)

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टकराता ही रहता है वह पेड़,
दीवारों से,
मकान की ।

लिए हुए हरापन, परत धूल की,
बूंदें बारिश की । किरणें, चाँदनी ।
और हवा
जो दिखती है सबसे
पहले उस पर । टिकती हैं आँखें
दुखी-सुखी ।

देखो, देखो
पेड़ की रगों में भी बह रही
है वह कथा
जो इस वक़्त
तुम रहे हो सोच ।