भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रवेश किया तुमने / शलभ श्रीराम सिंह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:36, 4 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह |संग्रह=उन हाथों से परिचित हूँ…)
मेरे एकांत में प्रवेश किया तुमने
प्रवेश किया मेरी चुप्पी में
मेरी बेचैनी में प्रवेश किया तुमने
प्रवेश किया मेरे जीवन में सहसा
अजंता में मेरी प्रवेश किया तुमने
प्रवेश किया एलौरा में मेरी
मेरे कोणार्क में प्रवेश किया तुमने
प्रवेश किया मेरे खजुराहो में।
अपने
एक-एक उभार में अप्रतिम
अप्रतिम एक-एक मुद्रा में अपनी
शिल्प और शैली में अद्वितीय
प्रवेश हुआ तुम्हारा जीवन में मेरे
रचनाकाल : 1992 साबरमती एक्सप्रेस