भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़ज़ल / शलभ श्रीराम सिंह

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:02, 5 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह |संग्रह=उन हाथों से परिचित हूँ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बार-बार कहती हुई---कहानी नहीं है यह
कहानी की तरह सुनाती जा रही है मुझे
बताती जा रही है---घटना है कोई
घटती हुई बार-बार

कहानी से चलकर
चल कर घटना से
मेरी तरफ़ आ रही है वह
आवाज़ लगा रही है पीछे से
पीछे-पीछे चलती हुई।

खलल है यादों में
ख्वाबों में खलल है मेरे
खलल ख़याल में है
मुझमें इच्छा की तरह प्रवेश कर रही है वह
बार-बार कहती हुई--- कहानी नहीं है यह
मुझे चिराग की तरह जला रही है
अपने अंधेरों में।


रचनाकाल : 1992 विदिशा
इस कविता की विषय-वस्तु का एक स्थल पर ग़ज़ल के रूप में भी इस्तेमाल किया गया है --शलभ।