भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किताब खोले कभी यूँ ही सोचता हूँ मैं / विनोद तिवारी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:31, 6 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद तिवारी |संग्रह=दर्द बस्ती का / विनोद तिवार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


किताब खोले कभी यूँ ही सोचता हूँ मैं
कि इसमें आप हैं मज़मून हाशिया हूँ मैं

निगाह आपकी ऊँचाइयों पे ठहरी थी
सड़क किनारे खड़ा देखता रहा हूँ मैं

किसी की याद ने जब भी मुझे पुकारा है
स्वयं से दूर बहुत दूर हो गया हूँ मैं

हवा मिले न मुझे वक़्त ने ये साज़िश की
ढँका हूँ राख से अंगार अनबुझा हूँ मैं

जिन्हें मिला है बड़प्पन महज़ विरासत में
मुझे यक़ीन है उनसे बहुत बड़ा हूँ मैं