भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ब्याजें खो गई हैं / शीन काफ़ निज़ाम
Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:54, 10 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीन काफ़ निज़ाम |संग्रह=सायों के साए में / शीन का…)
बयाज़ें
जिन में
अनदेखे परिंदों के
पते लिक्खे
बयाज़ें
जिन में
हम ने फूलों की
सरगोशियाँ लिक्खीं
पहाड़ों के रमूज़ और
आबशारों की जुबां लिक्खी
बयाज़ें
जिन के सीने में
समुन्दर और सूरज की अदावत के थे अफ़साने
परिंदे और पेड़ों के
रक़म थे
बाहमी रिश्ते
हमारे इर्तिका की उलझनें
जिस से मुनव्वर थीं
बयाज़ें खो गई हैं
अब लुग़त हम से परीशाँ है