भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसी ने दरवाज़ा खटखटाया / मुकेश जैन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:26, 26 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश जैन |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> किसी ने दरवाज़ा खट…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसी ने दरवाज़ा खटखटाया
फिर खटखटाया
नाम लेकर पुकारा मेरा
मैं सुनता रहा आवाज़
लेकिन उठा नहीं
 
मुझे आश्‍चर्य हुआ
कोई मुझे जानता है
मेरे नाम से
 
मैंने आइने में
अपने चेहरे की
एक एक रेखा
ध्यान से देखी ,
मैं कुछ हूँ
यह सोचता रहा मैं
शायद , पहली बार होंठ खिल उठे थे
 
मेरा सारा ज़िस्म
जो कभी
सिकुड़कर
नम्बरों में बदल गया था
आज़ दिखा है
समूचा का समूचा।


रचनाकाल : 27 मार्च 1989