भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देह को भान था नहीं / मुकेश जैन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:37, 26 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश जैन |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> देह को भान था नहीं …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देह को भान था नहीं
कि :::वह देह है
  
तुम आईं
  
फिर देह को भान हुआ
कि वह देह है
  
तुम्हारे उभार देख
देह में दौड़ने लगा
खून तेज़
और तेज़
और तेज़
  
इयत्त्ता तोड़ने
को वेताब रक्तदाव
  
सांस तेज चल रही थी
छूने को बढ़ रहा था
हाथ मेरा
तप्त था शरीर तेरा
या हाथ मेरा
आग सी लग गई देह में
  
देह को भान हुआ
कि वह देह है.
____________________________________________08/01/2010


रचनाकाल : 13 जनवरी 2010