भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नींद पलकों प धरी रहती थी / आलम खुर्शीद
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:44, 29 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलम खुर्शीद |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> नींद पलकों में ध…)
नींद पलकों में धरी रहती थी
जब ख़यालों में परी रहती थी
ख़्वाब जब तक थे मेरी आंखों में
शाख़े- उम्मीद हरी रहती थी
एक दरिया था तेरी यादों का
दिल के सेहरा में तरी रहती थी
कोई चिड़िया थी मेरे अंदर भी
जो हर इक ग़म से बरी रहती थी
हैरती अब हैं सभी पैमाने
ये सुराही तो भरी रहती थी
कितने पैबन्द नज़र आते हैं
जिन लिबासों में ज़री रहती थी
एक आलम था मेरे क़दमों में
पास जादू की दरी रहती थी