भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आओ, उस टपरे पर / मुकेश जैन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:54, 1 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश जैन |संग्रह=वे तुम्हारे पास आएँगे / मुकेश …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आओ, उस टपरे पर
एक-एक कप चाय
पी लें
कुछ बातें हो जाएँगी इसी बहानें
गुज़रे दिनों की

पढ़ने के दिन की बातें तो
गुज़री बातें है
उन बातों के बाद की
बातें कर लें

घर के धक्कों की बातें
बेतरतीब बालों, दाढ़ी की बातें
जूतों से हवाई-चप्पल पर आने की बातें,
देखकर ख़ूबसूरत लड़कियों को
चाल धीमी न होने की बातें,
भूल गए आदर्शों की बातें,


बातें
बातें
कहाँ हो पाईं बातें
आया चाय का कप
पतली, बेस्वाद चाय
कह गई
सारी बातें।


रचनाकाल : 08 नवम्बर 1989