Last modified on 5 फ़रवरी 2010, at 21:25

बेटियाँ, बेटियाँ, बेटियाँ / रवीन्द्र प्रभात

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:25, 5 फ़रवरी 2010 का अवतरण ("बेटियाँ, बेटियाँ, बेटियाँ / रवीन्द्र प्रभात" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बेटियाँ, बेटियाँ, बेटियाँ
बन रही तल्ख़ियाँ, बेटियाँ।

सुन के अभ्यस्त होती रही,
रात-दिन गालियाँ, बेटियाँ।

सच तो ये है कि तंदूर में,
जल रही रोटियाँ, बेटियाँ।

घूमती है बला रात-भर,
बंद कर खिड़कियाँ,बेटियाँ।

कौन कान्हा बचाएगा अब,
लग रही बोलियाँ, बेटियाँ।