भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्षमा करते हुए जीना / आलोक श्रीवास्तव-२
Kavita Kosh से
Himanshu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:43, 12 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-२ |संग्रह=जब भी वसन्त के फूल खि…)
पहले दर्द था
तुम्हारे विरह का
आज तुम्हारे जीवन के अभाव
तंत्र के विरुद्ध
तुम्हारे क्षीण प्रतिरोध को समझ पा रहा हूँ
जहां-जहां तुम हारी हो
मैं भी टूटा हूँ
वैसे तो
तुम्हारा-मेरा रिश्ता
कुछ भी नहीं ।
जानता हूँ
बहुत सहा है तुमने
फिर भी रोना मत
थकना-टूटना मत
हमें
क्षमा करते हुए जीना ।