भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिछड़ने से पहले / दिनेश डेका
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:26, 17 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=दिनेश डेका |संग्रह=मेरे प्रेम और विद्रोह की …)
|
जब आया था
ओस की गंध से महक रहे थे रास्ते
आते-जाते वक़्त
गिरी ओस के साथ रास्ते बन गए हैं समाधि
क्या छोड़ आया वहाँ
प्रेम या घृणा
क्या ले आया
मीठा या कड़वा
इस लेन-देन के खेल में
जेब में बचे कुछ सिक्के
पूछना न कभी
जन्म से ही चलते इस खेल तोड़ने के खेल के बारे में।
मूल असमिया से अनुवाद : दिनकर कुमार