Last modified on 17 फ़रवरी 2010, at 13:27

कितनी नदियों की दूरी पर / आलोक श्रीवास्तव-२

Himanshu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:27, 17 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-२ |संग्रह=जब भी वसन्त के फूल खि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैंने खो दिया है तुम्हें
यही तो अर्थ है रात का

झील के पानी पर
एक तारे की परछाई है
जंगल के वीरान दरख़्तों से
गुज़रती हवा की गूंज में
कोई नाम नहीं ।

तुम हो न जाने कितनी नदियों की दूरी पर
ऋतुओं, संवत्सरों, घाटियों के पीछे
ओझल कहीं
मैंने तुम्हें नहीं तलाशा
किसी निर्जन, किसी महल में
किसी पगडंडी से नहीं पूछा
तुम्हारा पता ।
मैंने तो चाहा है इस रात को
जिसमें निमग्न है
एक रहस्य...
जिसके पार टिमटिमाता है
एक तारा ...