भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारी आग को पानी करोगे / इन्दु श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:56, 6 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इन्दु श्रीवास्तव |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> हमारी आग को …)
हमारी आग को पानी करोगे
दिली रिश्तों को बेमानी करोगे
हमें ऐसी न थी उम्मीद तुमसे
कि तुम इतनी भी नादानी करोगे
यक़ीनन आँधियों से मिल गए हो
दिये के साथ मनमानी करोगे
हया, ईमां, वफ़ा सब ख़त्म कर दी
बचा क्या है कि कुर्बानी करोगे
ख़ुदा से आदमी बनकर दिखाओ
तो बन्दों पर मेहरबानी करोगे