भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सब पाखण्ड ही / चंद्र रेखा ढडवाल
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:19, 7 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चंद्र रेखा ढडवाल |संग्रह=औरत / चंद्र रेखा ढडवाल }}…)
मेरे हिस्से का दु:ख
तुम्हारी तनी हुई
मुठ्ठियों से झरा
या फिसला
मेरे कन्धे सहलाती
तुम्हारी हथेलियों से
क्या फ़र्क पड़ता है
***
मेरे झेलने की पीड़ा को
रत्ती भर बढ़ाता-घटाता नहीं
तुन्हारे चेहरे या ज़बान का
खुरदरा या लिजलिजा
कोई पाखंड